हजारों लोगों ने चखा माता रानी का प्रसाद - अखिल भारतीय बढ़ई महासभा रजि०

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा रजि०

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की खबरें

Breaking news

Breaking news

Sunday, October 14, 2018

हजारों लोगों ने चखा माता रानी का प्रसाद

उरई (जालौन) । नवरात्र के पर्व के उपलक्ष्य मे जनपद भर मे भक्ति का माहौल बना हुआ है जगह जगह कन्या भोजन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य मार्गो तथा गलियो मे माता की झांकिया सजी है तो वहीं भक्ति गीत माहौल को भक्तिमय बना रहे है।

इसी क्रम में आज पंचमी के अवसर पर उरई नगर के गोपाल गंज मे सब्जी मंडी के पास हिन्दू मुस्लिम एकता भंडारा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  दसवां  विशाल कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का सफल बनाने मे मुस्लिम समाज के लोगो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

दोपहर 11 बजे से शुरू हुआ कन्या भोज एवं भंडारा देर शाम तक चलता रहा।

इस मौके पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा , भाजपा जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल , पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी , डीसीडीएफ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पांडेय डग्गू, बामसेफ से सुन्दरलाल जी, अनिल पांचाल, अंजू चौधरी, राममिलन,  उप्र वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मनोज गेड़ा , गहोई सेवा मंडल से अनिल कुचिया , राजकुमार सोहाने, अरविन्द सेठ मामा , भरत कुरेले,  सपा जिला सचिव मइयादीन पांचाल, भाजपा नेत्री सुमन वर्मा , अनीता, भाजपा नेता हरिमोहन पांचाल सहित हजारों लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम मे अखिल भारतीय पांचाल (बढ़ई) महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक पांचाल व  युवा जिलाध्यक्ष लालसिंह पांचाल, डॉ रामकृपाल पांचाल (पांचाल साहित्य शिरोमणि),  पत्रकार संजय कुरेले, सुभाष लम्बरदार, अमन पुरवार, मुकेश कुमार गुप्ता (अधिवक्ता), राजू सेठ, अभिषेक गुप्ता , अखिलेश जायसवाल भाई जी ,  मुवीन मास्टर, पीर मुहम्मद, आनन्द गुप्ता,  दिलीप पांचाल, सुरेश वर्मा , सुशील गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता , मोहन सविता ,  दीपक गुप्ता, रामजी गुप्ता , नितिन पुरवार , पंकज अवस्थी (महाराज), के के सुहाने , कोमेश पांचाल, रामविहारी पांचाल, नारायण पांचाल, मईयादीन पांचाल , राजेश गुप्ता , आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment