नई दिल्ली। कल दिनांक 17 अक्टूबर 2018 को वसंत कुंज नई दिल्ली में प्रसिद्ध उद्योगपति पीसी शर्मा जी के द्वारा आयोजित मां दुर्गा का जागरण व विशाल भण्डारा कार्यक्रम में सम्मिलत होकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में दिल्ली दक्षिणी सांसद माननीय रमेश विदुरी जी व कई स्थानीय विधायक प्रशासनिक अधिकारी गणों के साथ - साथ सामाजिक राजनैतिक लोगो ने भी मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया। संगठन पर विस्तार से चर्चा हुई।दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन कराने पर सहमति बनी। इसकी घोषणा शीघ्र होगी।
विश्राम शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
मो० न० - 9455000085
अखिल भारतीय बढ़ई महासभा रजि०
अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की अधिक खबरोंं के लिए टाइप करें,
www.abbmindia.blogspot.com पर।
No comments:
Post a Comment