माननीय विश्राम शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को माला पहना कर सम्मानित किया गया । - अखिल भारतीय बढ़ई महासभा रजि०

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा रजि०

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की खबरें

Breaking news

Breaking news

Saturday, October 13, 2018

माननीय विश्राम शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को माला पहना कर सम्मानित किया गया ।



लखनऊ। आज दिनांक 13 अक्टूबर 2018 को विश्वकर्मा मंदिर कमेटी श्री ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा,विश्वकर्मा मंदिर लेन मकबूल गंज लखनऊ में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यह शपथ ग्रहण लखनऊ नगर निगम की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया  ने करायी।
विश्राम शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिल भारतीय बढ़ई महासभा द्वारा व सभा के सम्मानित पदाधिकारीगण, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पुष्पा शर्मा ,सभा अध्यक्ष आदरणीय रामकैलाश शर्मा जी द्वारा महापौर जी को पुष्प देकर स्वागत किया गया।

इस समारोह में श्री ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा,विश्वकर्मा मंदिर लेन मकबूल गंज के अध्यक्ष जी व पदाधिकारी गण द्वारा श्री विश्राम शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को माला पहना कर सम्मानित किया गया ।
अख़िल भारतीय बढ़ई  महासभा की तरफ से श्री ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा,विश्वकर्मा मंदिर लेन मकबूल गंज के सभी नए पदाधिकारी गणों को हार्दिक शुभकामनाएं देती है।

No comments:

Post a Comment