झारखण्ड।
अखिल भारतीय बढ़ई महासभा झारखंड के आहृवान पर गिरिडीह जिला में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा गिरिडीह की एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश संयोजक श्री दीपक शर्मा जी भी उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से महेशलुंडी निवासी श्री उमेश राणा जी काे जिला संयोजक पद पर मनाेनित किया गया। महासभा आशा करती है कि अआपके कार्यकाल में समाज को मजबूती मिलेगी। अखिल भारतीय बढ़ई महासभा झारखंड की पूरी टीम की ओर से श्री उमेश राणा जी काे बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। बैठक में उपस्थित सदस्यगण एडवोकेट श्री रवि भूषण शर्मा, श्री ज्योतिष शर्मा, श्री गाेतम सागर राणा, श्री प्रदीप राणा, श्री राजू शर्मा, श्री सुभाष शर्मा, नगर सचिव श्री अनिल शर्मा, श्री अरुण शर्मा, श्री बासुदेव शर्मा आदि लाेग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment