सचिन शर्मा बने गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष । - अखिल भारतीय बढ़ई महासभा रजि०

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा रजि०

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की खबरें

Breaking news

Breaking news

Monday, May 25, 2020

सचिन शर्मा बने गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष ।



लखनऊ । अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री विश्राम शर्मा जी के अनुमोदन से प्रदेश अध्यक्ष श्री परशुराम शर्मा जी ने सचिन शर्मा को उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके मनोनयन पर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के समस्त पदाधिकारी गणों ने उन्हें बधाई दी। 

और सचिन शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री डा०  परशुराम शर्मा जी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है।  मैं उसे पुर्ण निष्ठा से निर्वाहन करूंगा।



No comments:

Post a Comment