अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के एक मण्डल अध्यक्ष सहित चार जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गये। - अखिल भारतीय बढ़ई महासभा रजि०

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा रजि०

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की खबरें

Breaking news

Breaking news

Tuesday, May 26, 2020

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के एक मण्डल अध्यक्ष सहित चार जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गये।


लखनऊ । अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री विश्राम शर्मा जी के अनुमोदन से प्रदेश अध्यक्ष श्री परशुराम शर्मा जी ने  उत्तर प्रदेश राज्य के राकेश शर्मा को मण्डल देवीपाटन का मण्डल अध्यक्ष , शिवशंकर विश्वकर्मा को जनपद बहराइच का जिलाध्यक्ष , मनोज कुमार शर्मा को जनपद बलरामपुर का जिलाध्यक्ष , प्रदीप कुमार विश्वकर्मा को जनपद श्रावस्ती का जिलाध्यक्ष , अजीत कुमार शर्मा को जनपद गोंडा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।

उनके मनोनयन पर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री विश्राम शर्मा जी के निजी सचिव एवं महासभा में राष्ट्रीय सचिव के पद पर कार्यरत अवलेश कुमार शर्मा ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। 


और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि हमें प्रदेश अध्यक्ष श्री परशुराम शर्मा जी के द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसे पुरी निष्ठा  के साथ निर्वाहन करेंगे।


No comments:

Post a Comment