जालौन उत्तर प्रदेश - अखिल भारतीय बढ़ई (पांचाल) महासभा जनपद जालौन उरई के जिला अध्यक्ष रामशंकर पांचाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने माननीय नेता जी मैइयादीन पांचाल को अखिल भारतीय बढ़ई महासभा का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर जनपद में प्रथम बार आगमन पर सोशल डिस्टन्सिंग को ध्यान में रखते हुए जोरदार स्वागत किया गया।
जिसमें रामशंकर पांचाल जिला अध्यक्ष , जिला महासचिव कोमेश पांचाल , कोषा अध्यक्ष घनश्याम पांचाल , उपाध्यक्ष लाल सिंह पांचाल , युवा जिला अध्यक्ष विनय पांचाल , राष्ट्रीय संगठन मंत्री हरिमोहन पांचाल जी , मुनियापांचाल , डा० मुकेश पांचाल , संरक्षक आदरणीय रामप्रसाद बाबूजी , सुनील पांचाल आटा, श्यामबाबू सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नेता जी का जोरदार स्वागत किया। और सभी कार्यकर्ताओं ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा जी को भी बहुत-बहुत बधाई दी।
No comments:
Post a Comment